Best Happy Birthday Shayari In Hindi
Birthday shayari For Girlfriend
1) जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !!!
2) एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से ,
चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से ,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराए दिलो जान से !!!
3) हो पूरी दिल कि खवाहिश आपकी,
और मिले खुशिओं का जहां आपको,
जब अगर आप मांगे आसमा का एक तारा
तो भगवान दे सारा आसमान आपको !!!
4) उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नही है
देने वाला हज़ार खुशियाँ दे आपको !!!
5) फूल ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी
ये दिल से हमने पैगाम भेजा है !!!