Posted inBirthday Shayari

Best Happy Birthday Shayari In Hindi

Birthday shayari For Girlfriend


Best Happy Birthday

1) जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !!!

2) एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से ,
चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से ,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराए दिलो जान से !!!

3) हो पूरी दिल कि खवाहिश आपकी,
और मिले खुशिओं का जहां आपको,
जब अगर आप मांगे आसमा का एक तारा
तो भगवान दे सारा आसमान आपको !!!

4) उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नही है
देने वाला हज़ार खुशियाँ दे आपको !!!

5) फूल ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी
ये दिल से हमने पैगाम भेजा है !!!

Posted inWhatsapp Status

Romantic Whatsapp Status In Hindi

Romantic Whatsapp status


Romantic love couple

1) मुझे तुम अच्छे या बुरे नहीं लगते, मुझे तुम सिर्फ मेरे लगते हो ..!

2) जादू तेरी आँखों ने कुछ ऐसा कर दिया, छुकर मेरे दिल को, फिर तनहा कर दिया.

3) तेरी यादों का दिल पर ऐसा असर हैं, तुझमे ऐसा खोया हूँ कि धड़कन भी मुझसे बेखबर हैं.

4) तेरी चाहत पहचान हैं मेरी, तुझसे जुदा हो कर केसे रहे पाएंगे, आखिर तू ही तो जान हे मेरी..

5) में देखा तो था तुम्हे बस एक नज़र कि खातिर, ये खबर ना थी की नज़रों नज़रों में ही प्यार हो जायेगा..