Latest Hindi Shayari Sms With Image 
Best Two Line Hindi Shayari 
आखिर कब तक हादसे का नाम दूँ में फरेब को,
 
जब भी मिलती है अजनबी लगती है
 
मतलबी दुनिया में किन लोगो में गिनू उसको,
 
खुद की ज़िन्दगी को सेल्फी की तरह बनाना चाह मैंने,
 
एक ज़रा सा तुम्हे छू लेने की तमन्ना में मुझे ख्याल ना रहा मेरा
 
खाली खाली सा हो गया आधा अधुरा दिन मेरा,
 
कई बार बिना लफ्जों के मुलाकात भी अच्छी होती है,
 
जब जब तजुर्बे ने कहा मोहब्बत से किनारा कर ले,
 
मेरी आँखे भी हड़ताल कर बैठी अब तो,
 
ये ना पूछना ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है,
 
नजरो से नज़रे मिला उसने न जाने कैसी नज़र लगाई,
काश में भी सिख जाऊं भूल जाने का हुनर,
 
दिल जब सोचता है सोचता ही रह जाता है,
 
उसने हमे मोहब्बत में दी बस दो ही निशानी,
 
एक बार बस बहकती नज़रे किसी को देख कर,
 
हँसी को बस एक खूँटी पर टांग छोड़ दिया हमने,
 
अजीब अजीब से रंग दिखाती है ज़िन्दगी मेरी,
 
अपने वजूद से इतराती है ज़िन्दगी मेरी,
 
तरसते रहे तेरे लिए…
 
झलकते है आँसू तो झलक जाने दो,
 
मुझे नींद से कोई ज्यादा प्यार तो नही,
 
अगर मालूम होता अंजाम मोहब्बत का,
 
करनी है तो टूट कर करना,
 
में पहचान जाऊंगा तुम्हे तुम्हारी खुशबू से,
 
थोड़े हम, थोड़े तुम, साथ थोड़ी सी मोहब्बत,