2 Line Love Shayari Sms For Girlfriend Boyfriend
तेरे हर सवाल पर यू ही नही में खामोश हो जाता हूँ,
हुस्न -ऐ -अदा तेरी देख में हर लफ्ज़ भूल जाता हूँ
तुम नज़र आते हो हर जाम में बस इसलिए पी जाते है,
और लोग हमे नशे का आदि कहते है
वजह नही चाहिये मुझे.. तुझे सोचने की
तू तो वो ख्याल है मुझमे से कभी जाता ही नही..
बेहद सर्दी भी गर्मी सी लगने लगती है,
जब निगाहे तेरी मेरी निगाहो से मिलने लगती है..
मेरी तो रातो की नींद ले गया,
वो तेरा ख़ामोशी से चले जाना ना जाने क्या क्या कहे गया.
तेरी यादो में खोते ऐसे है की सारी कायनात हमसे खफा हो जाती है,
इतनी मोहब्बत ना जाने… कब शाम से सुबह हो जाती है.
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालो में खो जाना,
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाँहों में सो जाना..
अब ना अदब ना लिहाज़ में यह ज़िन्दगी गुजार पाएंगे,
अगर मिले तेरा साथ तो ही लगता है साँसों को और चला पाएंगे.
उसके होठ किसी किताब में लिखी खूबसूरत तहरीर से कम नही,
ऊँगली रखो तो पढते चले जाने का जी चाहता है.
शौक-ऐ-नजर की खातिर चाहा था बस देखना,
बेहद ही मासूम थे वो मासूमियत से दिल में उतर गए.
अंगड़ाईया लेते लेते ही रुक जाते है ये,
कमाल करते है सुबह सुबह ही मुझमे खो जाते है ये .
आँखों से आँखे मिला मदहोश हो गये,
हम हमारे न रह कर उसी के हो गये.
तेरी अदाओं ने ना जाने कैसे बंधा है मुझको,
तू जहा भी जाती है तेरे पीछे चले आने को जी चाहता है.
कमाल की झलक थी जो क़यामत ढहा गई,
वो जाती जाती मुझको मुझी से चुरा गई.
यूँ बार बार ना करा करो सवाल सनम,
मोहब्बत तुमसे बेहिसाब है लफ्जों में बयान नही होगी.
मुझको मुझी से चुराये बैठे हो,
ऐसे किस तरह दिल लगाये बैठे हो..
रूह से रूह का रिश्ता बना लेते है ना,
चल इतनी गहराई से दिल लगा लेते है ना.