Diwali Shayari In Hindi

Diwali Special Shayari In Hindi Font


Diwali shayari in hindi font

1) खुब सजे आँगन तुम्हारा,
रोशन हो जाये जहां तुम्हारा,
यह दिवाली एसी हो की
खुशियों से भर जाये घर तुम्हारा..
शुभ दिवाली..

2) रोशन हो दीपक और सरे जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर ऐसा लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये.
शुभ दिवाली..

3) दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों कि गूंज से आसमा रोशन हो,
ऐसी आये झूम के यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो…!!
शुभ दिवाली..

4) यह रौशनी का पर्व हे दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुख दर्द सब भूल कर सब को गले लगाना
इस दिवाली को खुशियों से मानना..
शुभ दिवाली..