Good Morning Suvichar Quotes In Hindi
संघर्ष हमेशा क्षमता को बढ़ाता है,
तो संघर्ष करने से घबराइये नही बल्कि अपनी क्षमता को बड़ाईये।
सुप्रभात
मुस्कुराइये और मुस्कुरा के जीते जाइये,
ज़िन्दगी भी एक दिन आपको परेशान करते करते उब जाएगी.
अगर किसी को आप सलहा दो तो साथ अवश्य दो ,
क्योकि शायद आपकी सलहा गलत हो जाये पर साथ गलत नही होगा.
अगर समझना है ज़िन्दगी को तो पीछे देखे,
और जीना है ज़िन्दगी को तो आगे देखे.
सुप्रभात
ज़माने में सारा झगडा सिर्फ ख्वाहिशो का है,
न लोगो को गम चाहिए ना लोगो को कम चाहिए.
टूटे को सजाना सीखे जरुर,
रूठे को मनाना सीखे जरुर,
बड़ी किस्मत वालो को मिलते है दुनिया में अच्छे रिश्ते
उन रिश्तो को खूबसूरती से निभाना सीखे जरुर.
कड़ी से कड़ी जोड़ो गये तो जंजीर बनेगी,
महेनत पर महेनत करो गए तो आपकी ही तक़दीर बनेगी.
कभी भी उन लोगो का साथ ना दे जो बुराई का साथ दे,
क्योकि जहां बुराई पनपती है वहा अंत भी पनपता है.
अगर कुछ बनना है तो अन्धविश्वास से उपर उठे,
क्योकि आज का दिन अच्छा नही है यह कहने वाले लोग दुनिया कम नही है.
मंजिल ना मिलना किस्मत की बात होती है,
पर मंजिल को पाने के लिए कोशिश ही ना करे ये गलत बात होती है.
सच्चे और भरोसेमंद रिश्ते ना तो खरीदे जा सकते है ना उधार लिए जा सकते है,
इसलिए हर उस इंसान को महत्व दे जो आपको महत्व देता है.
ज़िन्दगी में बुरा वक़्त हमेशा कुछ बताने आता है,
अपनों में गैर और गैरो में अपनों को दिखाने आता है.