True Hindi Poem On Life, Zindagi Ki Kavita

Best Hindi Poem On Life


हारती क्यों इस तरह ये ज़िन्दगी,
समझ नही आती मुझे दस्ता-ए-ज़िन्दगी,
पैरो में डाल बेढीयो को,
मंजिल की राह दिखाती ज़िन्दगी.

चलना सिखाती वक़्त के साथ ये,
और वक़्त आने पर ठोकर से गिराती ज़िन्दगी.
सजाती है प्यारा सा ख्वाब आँखों में
फिर उसी ख्वाब को खुद तोड़ जाती ज़िन्दगी.

मिलाती है खुशियों से लम्हा लम्हा,
फिर गम के पास छोड़ जाती है ज़िन्दगी.
भुला के दर्द जीना सिखाती है,
फिर याद हर कल दिलाती है ज़िन्दगी.

Happy Teachers Day Poem in Hindi Font

Short Happy Teachers Day Poem In Hindi


माता आप पिता आप,
आप ज्ञान का भंडार है.

हम को दे कर ज्ञान आप,
हमारा करते उपकार है.

बनाये रखना सदा आर्शीवाद अपना गुरुवर,
आप से ही शुरू हुआ हमारे ज्ञान का संसार है.

माता आप पिता आप,
आप ज्ञान का भंडार है.