Best Inspirational Shayari Messages And Quotes With Image
1) Latest Inspirational Shayari In Hindi
इंतज़ार क्या करना उस पल का,
की समुन्दर चल के अपने पास आ जाये,
अगर प्यास है तो ज़मीन को चीर कर
क्यों ना अपने हिस्से का समुन्दर खुद बनाया जाये.
2) Hindi Inspirational Sms Shayari
नज़र-नज़र में उतर जाओ तो बात हो,
नफ़स-नफ़स में बिखर जाओ तो बात हो,
बुलंदियों तक तो हर अगले दिल कोई पहुचता है
अगर बुलंदियों पर ठहर जाओ तो बात हो…
3) New Inspirational Long Shayari Msg In Hindi
अगर आयेंगे पाँव में छाले,
तो आगे होठों पे हँसी भी आएगी.
ज़ज्बा होगा चलने का,
तो मंजिल करीब भी आएगी.
हो कर बुलंद चलते रहे ज़िन्दगी की राहों पर,
तो देखना ख़ुशी ज़िन्दगी में खुद चले आयेगी.
4) Inspirational Quotes In Hindi
पाना हो मंजिल को अपनी,
तो अपने रहनुमा खुद बन जाओ.
क्योकि अक्सर खो जाते है वो लोग,
जो सहारा लिए किसी और की राहों पे चलते है.