Romantic Hindi Poem On Rain| Barish Romantic Poetry
मेरे होठों से हो कर तेरे होठो तक आती,
ये बारिश की बुँदे तेरे दिल को ना छू जाये तो बताना.
होगी बूंद बूंद भरी मोहब्बत से हमारी,
और तुम इसमें ना भीगो तो बताना.
नदी की तरह बहाएँगे हम प्यार को अपने,
और तुम इस में ना डूब तो बताना.
हम बिजली की तरह गरजाएँगे इश्क को अपने,
तुम हमारी बाँहों में ना सिमट जाओ तो बताना.
हम सेलाब की तरह ले आएंगे,
प्यार को अपने तुम इस में बहे ना जाओ तो बताना.