Sad Good Night Poem In Hindi
Sad Broken Heart Good Night Poem In Hindi Font
प्यार की सौगाते मुझे सोने कहा देती है,
ये खामोश राते मुझे सोने कहा देती है.
जब लेटते है तब आ जाती है,
तेरी यादें मुझे सोने कहा देती है.
जी भर के लुटाई थी जो तुने मुझ पर,
वो जज्बातों की खैरात मुझे सोने कहा देती है.
जाते जाते तु जो कहे गई,
वो तेरे होठों की बात मुझे सोने कहा देती है.
बसी पड़ी जो आँखों में आज भी,
वो आखरी मुलाकात मुझे सोने कहा देती है.