Sad Shayari In Hindi On हुआ जो कुछ
हुआ जो कुछ , भुलाना चाहिए था ,
उसे अब लौट आना चाहिए था !
ये सारा बोझ मेरे सर पे क्यों है ?
उसे भी तो उठाना चाहिए था …
इतनी ख़ामोशी से तालुक तोड़ दिया ,
उसे कारण बताना चाहिए था !
उसी की याद की खुशबु है दिल में ,
मुझे जिस को भुलाना चाहिए था
ज़रा सी ग़लती पे छोड़ गया मुझे ,
क्या उसे बस बहाना चाहिए था ?
मुझे पाकर उसे क्या चैन मिलता ?
जिसे सारा ज़माना चाहिए था ….!!!