पल भर में हमको जान लिया, ये भी कोई बात हैं,
एक बात पर बुरा मान लिया, ये भी कोई बात हैं,
प्यार में ज़रुरी हैं थोड़ी सी नोक झोक भी,
तुमने कहा, मैंने मान लिया, ये भी कोई बात हैं,
ज़िंदगी बीत जाती हैं सच की तलाश में,
किसी से पूछा और जान लिया, ये भी कोई बात हैं..